पूर्वांचल
राहुल की यात्रा का इफेक्ट, पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
बोले युवा -धांधली पर अबकी बार EVM में सिर्फ दबेगा नोटा
सुल्तानपुर। राहुल गांधी की यात्रा का इफेक्ट देखने को मिलने लगा है। पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने को मुद्दा बनाकर बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए’कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा इसी तरह धांधली होती रही तो अबकी बार EVM में सिर्फ नोटा ही दबेगा। हम युवा उसी सरकार के साथ हैं जो युवा के साथ है।
बताते चलें कि बुधवार को कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की संख्या में यूपी पुलिस भर्ती में शामिल हुए परीक्षार्थी युवाओं ने प्रदर्शन किया। धांधलेबाजी बंद करो आदि नारे लगाए। यहां डीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट संजीव यादव को सौंपा है। मीडिया से बात करते हुए युवाओं ने बताया कि सभी अधिकारी व आयोग इस बात से अवगत हैं कि बीते 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर इस तरीके से लीक हुआ जैसे की एक प्रकार से भंडारे का हलुवा बंट रहा हो। अगर इस तरह से हम लोग सताए जाएंगे,पेपर लीक होगा तो दस-दस बारह-बारह घंटे पढ़ने वाले, हजारों रुपए कोचिंग में व्यय करने वाले का धरा का धरा रह जाएगा। युवाओं ने ये भी कहा जो पैसे वाले हैं,जो पहुंच वाले हैं वो पेपर बाहर से पा जा रहे हैं। इस विरोध में हम लोग कलेक्ट्रेट पर शांति पूर्ण तरीके से डीएम को ज्ञापन देने आए थे।

वहीं युवाओं ने बताया कि इस ज्ञापन में यही था कि डीएम साथ आए हमारे ज्ञापन और सबूत को देखे। हमारी बातों को आयोग तक पहुंचाए। युवाओं ने कहा हम सरकार को ये भी अवगत करा देना चाहते हैं अगर इसी प्रकार पेपर लीक होता रहा और धांधले बाजी होती रही तो अबकी बार ईवीएम में सिर्फ नोटा ही दबेगा। हम युवा जो हैं उसी सरकार के साथ हैं जो युवा के साथ है। बता दें कि यूपी में राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की थी तो प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली में युवाओं से कहा था तुम सो गए हो। जिसका असर अब साफ दिखने लगा है।
