Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : पीएम मोदी इस दिन लोकार्पित करेंगे अमूल बनास डेयरी प्लांट, जानें क्या होंगे फायदे ?

Published

on

अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पिंडरा के करखियांव में स्थित अमूल बनास डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस प्लांट के शुरू होने से वाराणसी समेत आसपास के जिलों के लाखों पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। एक तरह से पूर्वांचल में दुग्ध क्रांति का आगाज हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावा वाराणसी समेत पूर्वांचल के एक लाख से अधिक गोपालक व किसानों भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं।

वाराणसी अमूल प्लांट के निदेशक शंकर चौधरी ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, इस परियोजना को पूरा होने में लगभग 2 साल का समय लगा है। बनास काशी संकुल 30 एकड़ में फैला हुआ है। यह 8 LLPD (लाख लीटर प्रति दिन) का दूध प्रोसेसिंग संयंत्र है। इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के साथ 622 करोड़ रुपए की कुल लागत में स्थापित किया गया है। सस्टेनेबिलिटी की दिशा में प्रयास करते हुऐ इस प्लांट मे 4 LLPD का ETP और 1 MW का रूफटॉप सोलर प्लांट भी स्थापित किया गया है। इसके शुरू होने से वाराणसी समेत आसपास के कई जिलों के पशुपालकों को काफी लाभ भी मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि, बनास डेरी का दूध का कारोबार यूपी के 47 जिलों (पूर्वांचल के 7 जिले) के 4,600 गांवों में फैला हुआ है। यहां पर दूध संग्रहण अगले साल तक 70 जिलों के 7,000 गांवों तक विस्तारित हो जाएगा, जिसमें पूर्वाचल में 15 नए जिलों का विस्तार भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page