वाराणसी
महंगाई को नियंत्रित करने में विफल साबित हुई केन्द्र सरकार : अनुराधा यादव
मंगलवार को वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस मेंबर व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के तत्वाधान में “नारी न्याय के मुद्दे व बढ़ती महंगाई” के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव रहीं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, “केंद्र की मोदी सरकार की विफल नीतियों के कारण महंगाई के बढ़ने से भारतीय घरों पर संकट गहराया हुआ है जिसका सबसे ज्यादा असर गृहणियों पर पड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर चुनकर आई थी कि हमें 100 दिन दिया जाए, महंगाई कम होगी लेकिन उनके कार्यकाल को 10 साल पूरे हो गए फिर भी यह सरकार महंगाई को कम करने में विफल साबित हुई। इसका व्यापक असर महिलाओं पर भी पड़ रहा है कि किस तरह बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाए, उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाए”।

इस दौरान अनुराधा यादव ने यह भी कहा कि, “गृहणियों की दुर्दशा और उनकी पीड़ा के सत्य की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस हमेशा साथ है। वर्तमान समय में सब्जियों से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ही तेल एवं दालों तक के दाम बढ़ने से गृहणियों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की इस दुर्दशा पर प्रधानमंत्री पिछले 10 साल में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने में विफल साबित हुए हैं और इस विषय पर मौन साधे हुए हैं”।
उन्होंने आगे कहा कि, “यदि गृहणियों की पीड़ा को कोई समझ सकता है तो वह हमारे नेता राहुल गांधी हैं जो नीति संचालित राजनीति के माध्यम से आमजन की तकलीफों को हल करने का मार्ग प्रदर्शित कर रहे हैं”।
इस कार्यक्रम में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव, डॉक्टर पुष्पा यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
