वाराणसी
मासूम के अंतिम संस्कार में एसीपी चेतगंज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वाराणसी। रविवार को मंसाराम फाटक क्षेत्र में छत से पतंग उड़ाते समय 9 साल के मासूम अभिनव यादव की छत से गिरकर मृत्यु हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार सोमवार को मणिकर्णिका घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में एसीपी चेतगंज नीतू (आईपीएस) और चेतगंज थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्र भी पहुंचे थे। उन्होंने दिवंगत मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

जानकारी के मुताबिक, चेतगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम फाटक इलाके में रहने वाले कमलेश यादव यूपी पुलिस में दीवान हैं और डायल 112 में तैनात हैं। रविवार को उनके बेटे अभिनव की स्कूल की छुट्टी थी। इसी बीच वह पतंग लेकर छत पर चढ़ा। पतंग उड़ाने के दौरान ही उसका पैर लड़खड़ाया और वह सीधा नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Continue Reading
