पूर्वांचल
यूपी में 34 लाख नई नौकरियां लोगों को मिलेगा
मीरजापुर। कछवां नगर स्थित मझवां विकास खंड ब्लाक सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ और उपस्थित लोगों ने उद्घाटन का प्रसारण देखा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी का शुभारंभ किये। इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखी गयी।

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर यूपी में 34 लाख नई नौकरियां लोगों को मिलेगा। प्रसारण सेरेमनी में चार हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लिए। इनमें उद्योगपति फॉर्च्यून ग्लोबल इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि विदेशी निवेशक भागीदार राजदूत उच्चायुक्त आदि शामिल रहे। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से 34 लाख रोजगार के मौके खुलेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर विनोद बिंद, एसडीएम सदर आसाराम वर्मा,श्रम रोजगार उपायुक्त मोहम्मद नफीस,स्वरोजगार डीसी अनेक कुमार मिश्रा,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक अश्वनी मोदनवाल, उद्योग व्यापार मंडल विशेष सहयोगी कुंवर अनिल सिंह व सतीश दुबे,अध्यक्ष बृजेश उमर ,अक्तर हाशमी,लाल जी सभासद, उमेश विश्वकर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजन केसरी, ब्लाक प्रमुख दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
