Uncategorized
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी जयंती की धूम
मुंबई। महानगर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है । इस अवसर पर शिवाजी के प्रतीक चिन्ह से अंकित भगवा ध्वज से पूरे महानगर को पाट दिया गया है । जगह-जगह चौराहा और तिराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर समारोह आयोजित कर छत्रपति शिवाजी की जयंती धूमधाम से बनाई गई तथा उनकी शौर्य गाथा को याद करते हुए मराठा छत्रप को श्रद्धा के साथ नमन किया गया।


ज्ञातव्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र के लोगों के दिलों में बसते हैं और उन्हें मराठा संस्कृति से जुड़े लोग अपार श्रद्धा के साथ याद और नमन करते हैं । उनकी जयंती हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है । मुंबई और महाराष्ट्र के अलावा अन्य स्थानों पर रहने वाले मराठा वंशज भी उनकी जयंती पर विविध आयोजन करते हैं । छत्रपति शिवाजी की जयंती पर सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

