वायरल
जौनपुर : दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, कई हुए घायल
थाना जलालपुर क्षेत्र में मध्य रात्रि दर्शनार्थियों से भरी एक लग्जरी बस पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल जलालपुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस मध्य प्रदेश वाया वाराणसी से होते हुए अयोध्या जा रही थी। दर्शनार्थियों से भरी बस त्रिलोचन महादेव निकट असंतुलित होकर पलट गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटना की शिकार हुई बस में दो दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं, जबकि चार की हालत गंभीर है जिन्हें चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया है। बस में सवार सभी घायल दर्शनार्थियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Continue Reading
