अपराध
दूसरे अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देने आया मुन्नाभाई गिरफ्तार
मुख्य अभ्यर्थी भी आया पुलिस की पकड़ में
वाराणसी के रोहनिया स्थित समता इण्टर काॅलेज, सगहट में रविवार को यूपी सिपाही भर्ती के द्वितीय पाली में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आये एक फर्जी परीक्षार्थी ( प्रहलाद कुमार ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मुख्य अभ्यर्थी, नन्दू कुमार यादव (22 वर्ष ) को भी काॅलेज के मेन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। बायोमैट्रिक मिस मैच होने पर पर्यवेक्षक व केन्द्र व्यवस्थापक ने गलती पकड़ी और तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रहलाद कुमार ने बताया कि, “मैं अभ्यर्थी नन्दू कुमार यादव की जगह आधार कार्ड पर कूटरचित तरीके से अपना फोटो मिक्स कर परीक्षा देने आया था, जिसके बदले में नन्दू कुमार यादव से 50,000 रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसमें से अभी तक मुझे 14500 रुपये मिला है। बाकी रुपये परीक्षा देने के बाद मिलता”।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनीत कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल जयकान्त पाण्डेय एवं सुनील कुमार यादव शामिल रहें।
