पूर्वांचल
भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधानाध्यापक बर्खास्त
मीरजापुर। आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य कोभ्रष्टाचार के मामले में विद्यालय के प्रबंध समिति ने बर्खास्त कर दिया है। आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यक्ष व आरएलडी नेता रविन्द्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि, “अभिभावक संघ का गठन कर 83 लाख से ज्यादा गबन करने के वजह से प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया गया है। इस दौरान उसने पैसों का विधिवत गोलमाल किया। इसके अलावा कॉलेज के पेड़ कटवाने के साथ सांसद विधायक निधि के पैसों का भी दुरुपयोग किया था”।

विभागीय जांच पड़ताल पूरी होने के पश्चात ही काॅलेज प्रशासन ने प्रधानाचार्य को बर्खास्त किया है। जांच में फंसने के बाद प्रधानाचार्य ने प्रबंध समिति पर ही एससी एसटी के तहत मुकदमा करा दिया था, लेकिन उसके इस ढोंग का भी पर्दाफाश हो गया।
Continue Reading
