वाराणसी
बच्छाॅंव गांव के प्रधान ने हनुमान प्रतिमा को चांदी का मुकुट चढ़ाया
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छॉंव गांव के प्रधान रामचरित्र पटेल ने अपने क्षेत्र में स्थित हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को हनुमान प्रतिमा के समक्ष चांदी का मुकुट चढ़ाया।
मुकुट चढ़ाने के पश्चात उन्होंने जयदेश न्यूज़ को बताया कि, हम सब ग्रामवासियों ने आपस में विचार विमर्श किया कि, बच्छाॅंव बाजार में हनुमान जी का मंदिर बहुत प्राचीन है। ग्रामवासियों ने मुझसे कहा कि प्रधान जी हम लोग सहयोग करके हनुमान जी को एक चांदी का मुकुट पहनाना चाहते हैं। रामायण, पूजा पाठ करते हुए हम लोगों ने भगवान को मुकुट पहनाया।

वही पंडित सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि, बच्छाॅंव गांव के प्रधान ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए मुझसे कहा कि, “पंडित जी हम लोग हनुमान प्रतिमा के लिए चांदी का मुकुट बनवाकर उन्हें अर्पित करना चाहते हैं”। मंदिर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न होने के पश्चात हनुमान जी के प्रतिमा को चांदी का मुकुट चढ़ाया गया।
