वाराणसी
वाराणसी : पंडित नीरज गुरु के आवास पर धूमधाम से मना सरस्वती पूजा, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी रहें शामिल
14 फरवरी को धार्मिक नगरी काशी में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का उत्सव मनाया गया। इसी क्रम में काजीपुर खुर्द, सोनिया लल्लापुरा में स्थित पंडित नीरज गुरु के आवास पर भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। यह आयोजन 2 दिन तक चला जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। गुरुवार को विराट आरती एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को प्रातः कन्या पूजन, गोद भराई का रस्म सम्पन्न हुआ।

नीरज गुरु ने बताया कि, गुरुवार होने की वजह से मां सरस्वती का मूर्ति विसर्जित नहीं हो पाया, लेकिन शुक्रवार को सायंकाल तक मूर्ति को विधि-विधान के साथ विसर्जित किया गया। इस कार्यक्रम में कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के अलावा अमित सिंह, भोला, विद्या शंकर राय समेत कई गणमान्य उपस्थित रहें।
