अपराध
मोमोज विक्रेता से मारपीट और लूट करने के चार आरोपी गिरफ्तार
कार में बैठा कर रातभर घुमाते रहे और पिटते रहे बदमाश
वाराणसी। शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र से पाँच बदमाशों द्वारा बीते 2 फरवरी को मोमोज विक्रेता को कट्टा दिखाकर जबरजस्ती कार में बैठा कर मारने पीटने और 45000 रुपये व मोबाइल फोन लूटने के मामले का खुलासा शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त ने किया।
उन्होंने बताया कि, घटना में शामिल 5 बदमाशों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें से एक बाल अपचारी है। फरार बदमाश की तलाश जारी है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना में प्रयुक्त तमंचा, होण्डा आमेज़ कार सहित लूटा गया मोबाइल और शेष बचा 8590 रुपया बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों का नाम आसिफ अंसारी निवासी बड़ागांव, प्रेमनाथ पटेल निवासी बड़ागांव, आफताब निवासी बड़ागांव एवं एक बाल अपचारी है। फरार बदमाश का नाम छोटू पांडेय है।

घटना का विवरण बताते हुए उन्होंने कहा कि साहिल मोमोज विक्रेता है और कादीपुर, शिवपुर का निवासी है। बदमाशों ने फोन कर साहिल को मोमोज का ऑर्डर देने के बहाने से दांदूपुर स्थित एक वैवाहिक लॉन के पास बुलाया। जैसे ही साहिल वहाँ पहुँचा बदमाशों ने कट्टा दिखा कर जबरदस्ती उसे कार में बैठा लिया और मारने पीटने लगे। साहिल के पास रखा 25000 रूपये और मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया साथ ही उसके एटीएम कार्ड का पिन नंबर जबरदस्ती पूछ कर बड़ागांव एसबीआई एटीएम से 20000 रुपया भी निकाल लिया। इसके बाद बदमाश उसे गाड़ी में बैठकर रिंगरोड व अन्य जगहों पर रातभर घूमते रहे और डंडा व रॉड मारते-पीटते रहे। क्रूरता से मारने पीटने के के कारण साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। दूसरे दिन भोर में लगभग 4 बजे साहिल को रिंग रोड पर घायल अवस्था में छोड़कर बदमाश भाग गए।
