अपराध
संपत्ति के लिए हैवान बना बेटा, पिता का गला काटकर उतारा मौत के घाट
सोनभद्र। जिले के में एक बार फिर संपत्ति के लिए रिश्तों का कत्ल देखने को मिला। एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप का फावड़े से काटकर हत्या कर दिया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गांव में बेटे ने पिता के गले पर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मौके पर एएसपी आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंच जॉच किया तो हत्या की वजह संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव के जरहर टोला निवासी बैजनाथ उम्र 50 वर्ष की चार शादियां हुई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बैजनाथ को पहली पत्नी से दो लड़के सुरेश उम्र 25 वर्ष व अनूप वर्ष 20 हैं। दूसरी व तीसरी पत्नी छोड़कर चली गईं। चौथी पत्नी कुछ दिन पूर्व एक तीन वर्षीय बच्ची को लेकर आई इसके बाद से ही परिवार में संपत्ति विवाद बढ़ गया। वहीं एक दिन पहले छोटा बेटा अनूप ससुराल गया था। संपत्ति विवाद में बड़े बेटे सुरेश ने घर के बाहर दरवाजे के बगल में ही फावड़ा से पिता की गर्दन पर जोरदार प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना को लेकर आसपास व घरवालों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस मामले में एएसपी आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बैजनाथ जिसकी उम्र 50 वर्ष है जिसने चार शादियां की थी। कल बैजनाथ के घर में संपत्ति को लेकर बड़े बेटे से विवाद हो गया था जिसके बाद बड़ा बेटा सुरेश ने फावड़े से वार कर पिता की हत्या कर मौक़े से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
