वाराणसी
थाना शिवपुर में दो पहिया लावारिस वाहनों की आज होगी नीलामी
वाराणसी। शिवपुर थाना में पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त के प्रवेक्षण में “ऑपरेशन क्लीन” के तहत लावारिस वाहनों की निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 16 फरवरी को थाना शिवपुर की प्रांगण में समय 11:00 बजे कुल 16 दो पहिया लावारिस वाहनों की नीलामी की कार्रवाही नियमानुसार की जाएगी।

Continue Reading
