वाराणसी
बच्छाॅंव गांव में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छाॅंव गांव के प्रधान राम चरित्र पटेल ने गांव के लोगों के साथ धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया और गांव के लोगों में प्रसाद वितरित किया। इस दौरान गांव के लोगों ने अबीर गुलाल से भी इस पर्व को मनाया।

जयदेश न्यूज़ को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, वह हर साल अपने गांव में बसंत पंचमी पर्व का आयोजन धूमधाम से करते हैं जिसमें गांव के लोगों के साथ ही बच्चे भी हर्षोल्लास के साथ शामिल होते हैं । इस कार्यक्रम में भक्ति गीतों के साथ-साथ ढोल नगाड़े की धुन पर बच्चें नाचते गाते हैं। विद्या की देवी मां सरस्वती से मेरी यही प्रार्थना है की लोग हमेशा स्वस्थ रहें और हमेशा सकारात्मक सोच रखें।
Continue Reading
