पूर्वांचल
कछवां में कक्षा 11 के छात्र ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

मिर्ज़ापुर। कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के आही गांव में बीती रात कक्षा 11 के छात्र ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक किशोर रितेश उपाध्याय (16) पुत्र दिलीप उपाध्याय अपने घर पर बुजुर्ग दादा और दादी के साथ रहता था। और उसके स्वजन के अनुसार रात को वह खाना खाया और खाकर कमरे में सोने चला गया और सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो उसके दादा और दादी ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई आवाज सुनकर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन लोगों ने जाकर देखा तो कमरे में तो वह रस्सी के सहारे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर उस पर झूल गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह देख उसके बुजुर्ग दादा दादी अवाक रह गये और मौत की घटना से स्वजन में कोहराम मच गया वही घटना के बाबत आस पास के लोगों को बताया स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर तत्काल उसके शव को नीचे उतरा और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही उसके पिता अन्यत्र रहते हैं जो घर पर नहीं थे उन्हें सूचना भेजी गई है वह भी आ रहे हैं मौत का कारण पता नहीं चल सका अबुझ हाल में मौत हुई है वही गांव में घटना को सुनकर तरह-तरह की चर्चा लोगो में व्याप्त है।