Connect with us

पूर्वांचल

सोनभद्र : दुद्धी विधानसभा के सम्मेलन समारोह में सैकड़ों नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Published

on

जिले के दुद्धी क्षेत्र में आयोजित विधानसभा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन दुद्धी तहसील सहित अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगमी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के निर्देश पर दुद्धी विधानसभा 403 में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ नारे के साथ प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों एवं विचारधारा से प्रभावित होकर जिले के विपक्षी नेताओं में सियासी बदलाव देखने को मिला।

विपक्ष के पार्टियों में ब्लॉक बभनी, म्योरपुर एवं दुद्धी के वरिष्ठ सपा, बसपा, कांग्रेस नेताओं सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रांत व जनपद स्तर के उच्च पदों व उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री व पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष खरवार, सपा के पूर्व जिलापंचायत सदस्य लक्ष्मण धरिकार, हरिकेश्वर गोड, अपना दल विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा , कांग्रेस जिलासचिव ज्ञानेंद्र प्रसाद उर्फ़ (ज्ञानू महाराज ) व दुद्धी के दर्जनों प्रधानो में सुभाष भारती, त्रिभुवन यादव, प्रतिनिधि संतोष पनिका प्रकाश भारती निरंजन जायसवाल ,अब्दुल्ला, सहित अल्पसंख्यकों ने भाजपा के विचारधारा से प्रभावित बताकर पार्टी की सदस्यता लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि ने कहा कि, किसी से डरने की जरूरत नहीं है संगठन में सबका सम्मान विभिन्न पदों पर दायित्व देकर जल्द किया जाएगा।सपा से भाजपा में आये लक्ष्मण धरिकार ने कहा कि, भाजपा की पूरे देश में लहर है और विकास भी हो रहा है, हम आज भाजपा से दिल से जुड़ रहे हैं । संगठन के निर्देश पर जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निष्ठा से निभाऊंगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa