खेल
भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच में इस कप्तान को लगा झटका
गुजरात के पहले सौर ऊर्जा संचालित स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज का फैसला करने के लिए यह मैच अहम है। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है। टीम के 3 विकेट गिर चुके है। यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 13 ओवर में 49 रन पर 3 विकेट है। इंग्लैंड को तीसरा विकेट टॉम हार्टली ने दिलाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रजत पाटीदार को 5 रन के निजी स्कोर पर बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। नंबर पांच पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
भारत ने अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों में बदलाव किए हैं। उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर ध्रुव चंद जुरैल का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण हुआ है। ध्रुव विकेट कीपिंग करेंगे। सरफराज खान का भी डेब्यू हुआ है। अक्षर पटेल टीम से बाहर हैं।
