वाराणसी
काशी दौरे पर आ रहें पीएम मोदी, देंगे अरबों की सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय काशी यात्रा (22, 23 फरवरी) कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को काशी पहुंचे हैं।पीएम 23 फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अमूल प्लांट समेत 4200 करोड़ की लागत वाली 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 30 एकड़ परिक्षेत्र में भेल की दूसरी इकाई समेत 2000 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अभी प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है।
लोकार्पण में मुख्य रूप से शामिल परियोजनाओं में बनारस काशी संकुल (अमूल प्लांट), वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन सड़क, रमना में निर्मित वेस्ट टू चारकोल प्लांट, सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रथम फेज, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग एवं संत रविदास मंदिर पुनरुद्धार कार्य आदि शामिल है।

शिलान्यास की सूची में शामिल परियोजनाओं में करखियांव में भेल की दूसरी इकाई, 350 करोड़ लागत से तैयार होने वाला निफ्ट, नेशनल सेंटर फार एजिंग, बीएचयू वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मल्टी कार पार्किंग एवं मेडिकल कॉलेज शामिल है।
