पूर्वांचल
हनुमान जी के चांदी का मुकुट समेत रूपयों से भरा दान पात्र चोरों ने उड़ाया
मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र के सीमा पर कछवां वाया जमुआ मार्ग पर संकट हरण हनुमान मंदिर पर शनिवार की देर रात हौसला बुलंद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और दुस्साहस करते हुए हनुमान जी महाराज के पहने हुए चांदी के मुकुट समेत भगवान शिव के तांबे की त्रिशूल तांबे की लोटिया आदि पूजा में उपयोग होने वाले बर्तनों सहित रूपयों से भारा दान पात्र को चोर चुरा ले गये।

चोरों के द्वारा सबसे पहले मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताला को तोड़ा गया उसके बाद अंदर प्रवेश किया गया जहां लोहे के एंगल में लगे दान पत्र के ताले को तोड़ा और दान पात्र को भी उठा ले गए सुबह आसपास के लोग जब उठे और देखें की मंदिर का ताला टूटा हुआ है तो लोगों की भीड़ वहां जुट गयी। स्थानीय लोगों ने पीआरबी पुलिस को सूचना दिया वही ग्रामीणों ने आस पास देखा तो खेत में दान पात्र को तोड़कर फेंक गया था और उसमें भरे रुपए चोर चुरा ले गए थे।

मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से तहरीर लिया तहरीर में विक्की मोदनवाल राजा समेत अन्य ने भी हस्ताक्षर किए वह पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई। वही दो दिन पहले कछवां बाजार स्थित दिना डाक्टर के डिस्पेंसरी से उनके ओपीडी के बगल में उनकी साइकिल खड़ी थी हौसला बुलंद चोर वहां पहुंचा और साइकिल चुरा कर ले गया चोर के द्वारा साइकिल ले जाते हुए की घटना सीसी फुटेज में कैद हो गया लेकिन अभी तक साइकिल चोर का भी पता नहीं चल सका। इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग किया है।
