पूर्वांचल
माँ मैहर के प्रधान पुजारी का ओबरा स्थित शारदा मन्दिर पर आगमन 13 फरवरी को
बसंत पंचमी पर ओबरा स्थित शारदा मन्दिर पर भव्य आरती, भजन संध्या सहित भंडारे का होगा आयोजन
ओबरा/ सोनभद्र- खबर सोनभद्र के ओबरा से है जहाँ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर पर मैहर शक्तिपीठ धाम के प्रधान पुजारी श्री पवन पांडेय महाराज (दाऊ सरकार)का आगमन 13 फरवरी को सड़क मार्ग से ओबरा में होगा।
मन्दिर व्यवस्थापक उमाशंकर पांडेय व सीताराम अग्रहरि ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी को आगमन के उपरांत 14 फरवरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सुबह दिव्य आरती मंदिर प्रांगण में गुरुवाणी व विशाल भन्डारे के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया है।14 फरवरी वसंत पंचमी के अवसर पर सुबह 11 बजे से विशाल भंडारा, शाम महाआरती तत्पश्चात गुरुवाणी व भजन संध्या होगी। कार्यक्रम के बाद 16 फरवरी को सुबह महाराज का ओबरा से प्रस्थान होगा।प्रधान पुजारी के आगमन को लेकर माँ शारदा सेवा परिवार से जुड़े भक्तजनों द्वारा भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जोर शोर से व्यवस्था में लगे रहे।
इस दौरान ताड़केश्वर केशरी,रामनरेश अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, सूर्यनारायण अग्रहरि,जेपी केशरी, प्रदीप अग्रहरि,सत्यनारायण अग्रहरि, राजेश केशरी,उमाशंकर अग्रहरि, मनोज दूबे, महेश पांडेय आदि भक्त मौजूद रहे।
