वाराणसी
नमामि गंगे के स्वयंसेवक राजेश शुक्ला ने “कचरा मुक्त गंगा घाट” का किया आह्वान
वाराणसी। बुधवार को रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वच्छ नदियां-बेहतर कल का सन्देश दिया गया। कचरा मुक्त गंगा घाट’ का आह्वान कर रामघाट पर गंगा किनारे की सफाई की गई।
गंगा स्वयंसेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके। इस दौरान लोगों को गंगा में कचरा न फेंकने की सलाह दी गयी। इसके अलावा गंगा में नहाते समय साबुन और अन्य केमिकल वाली वस्तुओं का इस्तेमाल न करने को लेकर घाट किनारे मौजूद लोगों को जागरूक किया गया।