वाराणसी
फरवरी के तीसरे सप्ताह में काशी आएंगे पीएम मोदी
वाराणसी के सांसद तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में काशी आएंगे। उनकी यह 44 वीं वाराणसी यात्रा 24, 25 फरवरी को प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी, सिगरा स्टेडियम, अमूल प्लांट समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। माघ पूर्णिमा पर पीएम मोदी सीर गोवर्धन में संत रविदास स्थल भी जाएंगे और उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही मंदिर के विकास और सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान पीएम मोदी “सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” के समापन पर मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के संभावित काशी दौरे की जानकारी के बाद प्रशासनिक महकमे में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है लेकिन अधिकारी प्रारंभिक प्रोटोकॉल की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नौ सालों में तीन मौके ऐसे भी आए जब उनका दौरा विभिन्न कारणों से निरस्त हुआ। पीएमओ कार्यालय से आधिकारिक रूप से पीएम मोदी के काशी यात्रा की सूचना जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन आगे की रणनीति तैयार करेगी।