वाराणसी
बनारसी वस्त्र उद्योग संगठन की बैठक में जीएसटी के विरोध पर हुई चर्चा
पराड़कर स्मृति भवन में मंगलवार को अपराह्न बनारसी वस्त्र उद्योग संगठन के कार्यक्रम में जीएसटी के खिलाफ परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीए जेडी दुबे ने सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के अंतर्गत आने वाले कारोबार पर जीएसटी की दरों में वृद्धि का विरोध किया गया और यह मांग की गई कि सरकार जीएसटी में राहत दे।

परिचर्चा में वाराणसी महानगर के साड़ी व्यवसाईयों के साथ-साथ सूरत के व्यापारी भी मौजूद थे। परिसर में सीए जगमोहन, संगठन के अध्यक्ष घनश्याम दास, गुजराती महामंत्री देवेंद्र मोहन पाठक आदि लोग उपस्थित थे। एक दिन पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में बनारसी वस्त्र उद्योग से जुड़े व्यापारियों के लिए व्यापारियों द्वारा निराशा व्यक्त की गई और कहा गया कि इस बजट में वस्त्र उद्योग को कोई राहत नहीं दी गई है।
Continue Reading