पूर्वांचल
धर्म की राजनीति करती है भाजपा : राम किशुन यादव
चंदौली। राष्ट्रीय नेतृत्व व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को PDA पखवारा में पिछड़ा दलितों अल्पसंख्यक तथा गरीब मजदूरों से बरहनी विकास खण्ड के आमडा गांव में जनसंवाद किया गया।
पीडीए जन पंचायत सैयदराजा विधानसभा के अध्यक्ष रमाजन्म यादव के नेतृत्व में किया इस जन पंचायत में पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने भाजपा सरकार की गारंटी को झूठ का पुलिंदा करार दिया। उन्होंने कहा कि, यह लोग जनहित में काम करने की बजाय धर्म पर राजनीति करने का काम कर रहे है। ऐसे में इन लोगों से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा सरकार में उद्योग मंत्री रहते हुए भी चन्दौली जिले में अब तक एक भी उद्योग नहीं लगा सके। पांच किलो अनाज देने की गारंटी देने वाली सरकार ने कोटे की दुकानों से चीनी और केरोसिन तेल को गायब कर दिया।

वहीं जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि, यह डबल इंजन की सरकार की नीतियों के कारण महंगाई अपने चरम पर है। पहले गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिला करते थे तो उस वक्त महंगाई डायन थी, लेकिन आज वही गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है। आज भाजपा सरकार भगवान को लाने की बातें कर रहे हैं। ये लोग सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति करना जानते हैं, लेकिन सपा पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के कल्याण के उद्देश्य से राजनीति कर रही है और पीडीए के इस मंच पर जुड़े इस वर्ग के लोग ही हम सभी के लिए देवतुल्य हैं।
इस अवसर पर , दयाराम यादव, मुन्नी लाल मोर्या गुल्लू गौतम, अवधेश प्रजापति राजेश यादव जय प्रकाश पाल, शिवनारायण बिंद, रामू बिंद, पारसनाथ बिंद, बृजेश यादव, अशोक बिंद, विजय बिंद आदि उपस्थित रहें।
