शिक्षा
डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के तत्वाधान में विश्व कैंसर जागरुकता अभियान का हुआ आयोजन
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल चन्दौली के द्वारा शनिवार को विश्व कैंसर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिले के सी० एम० ओ डाॅ. वाई के रॉय एवं डाॅ. आर डी मैमोरियल हॉस्पिटल चन्दौली तथा यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, जी. टी. रोड चन्दौली के प्रबन्धक डॉ धनंजय सिंह के साथ डायरेक्टर डॉ शुभम सिंह एंव हॉस्पिटल के प्रबन्ध मैनेजर अमन सिंह तथा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ जेनेट पे. के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र – छात्राओ द्वारा कॉलेज की फैकल्टी प्रियंका दूबे एंव पल्लवी यादव की देख-रेख में विश्व कैंसर दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, एकांकी के माध्यम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिधि के द्वारा कैंसर से बचाव व निति के बारे में चर्चा किया गया। इसके साथ ही प्रबन्धक डॉ धनंजय सिंह के द्वारा कैंसर के इलाज व भारत सरकार द्वारा कैंसर बचाव हेतु चल रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ. जेनेट पे के द्वारा महिलाओं में उत्पन्न कैंसर की जटिलताओं तथा निदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही डॉ. शुभम सिंह के द्वारा प्राथमिक स्तर पर कैंसर की पहचान तथा यथाशीघ्र निदान हेतु संभावित इलाज के बारे में अवगत कराया गया।
विश्व कैंसर जागरुकता अभियान में कॉलेज की प्रिया सिंह, स्नेहा, ब्यूटी, डेप्पी, आंशिका, नेहा पाल, ज्योति, चाँदनी, शिलेश व शेरवर इत्यादि छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।