वाराणसी
लाखों की टैक्स चोरी के आरोप में लोहा कारोबारी के गोदाम पर जीएसटी टीम का छापा
वाराणसी। मंगलवार को राज्य जीएसटी की टीम ने लोहा-स्टील कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रहलाद आयरन मर्चेंट, हबीबपुरा पर पहुंची टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में कच्चे बिल जब्त कर लिए। जीएसटी अफसरों के मुताबिक इस फर्म ने एक साल में लोहे और स्टील का 50 लाख रुपए से अधिक बिल पर अधूरा टैक्स दिया है। फर्म जीएसटी अफसरों की नजर में तब आई, जब उसने इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर रिफंड ले लिया।
छापे के बाद जीएसटी की टीम देर रात तक फर्म के गोदाम में डटी है। अफसरों के मुताबिक प्रहलाद आयरन मर्चेंट की गोदाम में सभी वस्तुओं का मिला किया जा रहा है। जांच में कारोबारी की टैक्स लाएबिलिटी निकलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्टेट जीएसटी विभाग के इंफोर्समेंट विभाग की टीम ने एक-एक बिल की जांच शुरू कर दी है।

इस कारोबारी के द्वारा वाराणसी और आस-पास के जिलों समेत राज्य के बाहर भी बड़ा व्यापार किया है। रमाकांत नगर के कटरा और गोदामनुमा स्थान पर वर्षों से चल रहा है। यह कंपनी के संचालक का निजी स्थान है। हालांकि माना जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा मामला सामने आएगा।
