पूर्वांचल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ति का हुआ अनावरण
चंदौली। क्षेत्र के अगस्तीपुर अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पलकधारी पाण्डेय के मूर्ति का अनावरण मंगलवार को ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने किया।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चहनियॉ ब्लाक प्रमुख अरूण कुमार जायसवाल ने कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पलकधारी पाण्डेय ने देश को आजाद कराने में क्षेत्र में उस समय के अनेकों युवाओं को इकट्ठा करके लगातार आंदोलनों में बढ़-चढ़कर आगे की पंक्ति में रहने का काम किया। देश को आजाद कराने में कई बार जेल भी गये । अंग्रेजो के यातनाओं को भी सहा। उनकी इस ख्याति को क्षेत्र के लोगो को याद करना चाहिए तथा समय समय पर कार्यक्रम के माध्यम से उनके व्यक्तित्व,कृतित्व को आज के युवा पीढ़ी में बताना चाहिए। आज उनके पैतृक गांव में उनके पौत्र आशीष पाण्डेय व सतीश पाण्डेय के पहल पर मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार द्वारा फोन के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चंद्रशेखर पांडेय, कमलेश पांडेय, रविकांत पांडेय , अनुराग पाण्डेय,संतोष पांडेय, प्रशांत पांडेय ,ओमप्रकाश पांडेय, कृपाशंकर पांडेय , विजयशंकर पांडेय , प्रेम पांडेय,बालमुकुंद मौर्य, बबलू ,जुगनू खरवार, रामजन्म खरवार,वाकपति मिश्रा,पंचम खरवार आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन दत्तात्रेय तिवारी ने किया।आये हुए अतिथियों का आभार आशीष पाण्डेय ने किया।
