वाराणसी
गणेश चतुर्थी के अवसर पर काशी में उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़
जाम में फंसी एम्बुलेंस एवं एसडीएम की गाड़ी
धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी में सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के लिए प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोहटिया क्षेत्र में स्थित “श्री श्री 1008 बड़े गणेश जी महाराज” के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
कबीर चौरा से लेकर मैदागिन चौराहे तक ट्रैफिक रोक दिया गया है। सिर्फ बाइक एवं साइकिल सवारों को ही आने-जाने की अनुमति है।


त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में मेले का भी आयोजन हुआ है। भीड़ इतनी उमड़ पड़ी की जाम की स्थिति बन गई थी जिसमें एंबुलेंस और एसडीएम की गाड़ी जाम में फंस गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक पुलिस के जवानों एवं अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया हुआ है। मेले में बच्चों के लिए खिलौने की दुकानें, चाट पकोड़े की दुकानें, सजावट की दुकानें एवं साजों श्रृंगार की भी वस्तुएं लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

