पूर्वांचल
रेवसॉं के प्रधान मनोहर राम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पर किया झंडारोहण
चंदौली। जिले के स्थित बरहनी ब्लॉक ग्राम सभा रेवसॉं के प्रधान मनोहर राम ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक व जूनियर हाई स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर उपस्थित सभी शिक्षकगणों ने तालियां की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गांव के प्रधान मनोहर राम ने कहा कि, आप सब हमारे देश के भविष्य हैं। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके आप लोगों को देश का, अपने जिले का नेतृत्व करना है। आप लोग अपने जीवन में खूब तरक्की करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आप लोगों के साथ रहेंगी।


