वाराणसी
भारतीय पथ विक्रेता संघ ने 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ के द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस, कांशीराम आवास में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा बच्चों में कॉपी, पेन एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद बलिराम प्रसाद कनौजिया, कांशीराम आवास पुलिस चौकी इंचार्ज,भारतीय पथ विक्रेता संघ से बांकेलाल, रोशन अग्रहरि, लक्खू सोनकर, मंगल सिंह, संतोष गुप्ता, आनंद गौरव, सीमा पांडे, सूरज पांडेय, देवेन शाह, सुनील केसरी, शिवकुमार, विनोद गुप्ता, शिवजी चौरसिया, शैल मिश्रा, दशमी प्रसाद, पलटन राम, तथा आशीष कुमार गुप्ता संस्थापक/संयोजक सहित सैकड़ो पथ विक्रेता उपस्थित रहें।
Continue Reading
