वाराणसी
गणतंत्र दिवस पर जनपद में कड़े सुरक्षा प्रबंध, सार्वजनिक स्थानों की जबरदस्त चेकिंग
हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे समेत सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसे देखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन, काशी स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी तरह रोडवेज बस अड्डे की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गंगा के किनारे घाटों तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों पर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी।
इस बीच पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर गुरुवार को सायंकाल सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबों, लाजों और धर्मशालाओं की जबरदस्त चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों के बारे में पूछताछ की गई। वाराणसी चूंकि अति संवेदनशील जिला है। इसलिए यहां सुरक्षा की हमेशा कड़ी व्यवस्था रहती है क्योंकि पहले भी वाराणसी के कचहरी, कैंट रेलवे स्टेशन, दशाश्वमेध घाट, संकट मोचन मंदिर में आतंकवादी वारदातें हो चुकी हैं। सभी स्थानों पर पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय वारदात न होने सके।
