पूर्वांचल
आप के द्वारा किया रक्तदान, किसी के लिए बन जाता है वरदान : राजेश राय
चन्दौली। गुरुवार को यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट झांसी के तत्वाधान में चन्दौली के सभागार में रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार रहें।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश राय ने रक्तदान महादान करने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को जागरूक करते हुए बताया कि, आप के द्वारा किये गये रक्तदान किसी के लिए वरदान बन जाता है। आगे उन्होंने कहा कि, हमारे पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार स्वयं एमबीबीएस डॉक्टर रह चुके हैं। इसलिए वह पुलिसकर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें रक्तवीर की उपाधि देते हैं।


इस कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक डॉ० धनंजय सिंह ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए, रक्तदान करके किसी आपातकाल स्थिति में इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है इसके बारे में भी विद्यार्थीयों को जागृत किया।इस कार्यकम में प्रिंसिपल प्रो० जेनेट जे, वॉइस प्रिंसिपल डॉ० खुशबू यादव, वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, निलम यादव, रिंकू मौर्या, वन्दना पाठक, अनुराधा प्रजापति, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, पल्लवी यादव, रीता पाल, इन्दू पाल, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
