पूर्वांचल
युवा मतदाता ही विकसित भारत के भाग्य विधाता : एसडीएम
चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज में एनसीसी व स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकालते हुएसकलडीहा, उपजिलाधिकारी अनुमप मिश्रा और डायट प्राचार्य डा. माया सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली और मतदान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सकलडीहा इंटर कॉलेज और डायट सहित परिषदीय विद्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस मौके पर लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि मतदाता ही विकसित भारत के भाग्य विधाता हैं। युवा मतदाता देश के कर्णधार है।
वहीं डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने कहा कि, लोकतंत्र का महापर्व होता है मतदान करना। इस महापर्व में हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए।अपने मत का प्रयोग कर देश को सशक्त बनाने में पूर्ण सहयोग देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। इसके पूर्व सकलडीहा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डा. एस के लाल और एनसीसी लेफ्टिनेंट सत्यमूर्ति ओझा ने एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली। लोगों को मतदान व राष्ट्रीय नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

अंत में कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में शिक्षक जेपी रावत के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया। इस मौके पर डीएलएड प्रशिक्षुओं, डायट कर्मचारी,एनसीसी के बच्चे और परिषदीय स्कूल के छात्र द्वारा स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से कस्बा, तहसील सहित भ्रमण कर मतदान के प्रति जागरूक करने तथा मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में प्रवक्ता रोशन सिंह, देवेन्द्र कुमार, डॉ बैजनाथ पांडेय, डा जितेन्द्र सिंह, जयंत कुमार सिंह, केदार यादव, हरिवंश यादव, डॉ स्वाति राय, संतोष गुप्ता, लिली श्रीवास्तव, डा राजश्री सिंह, डॉ मंजू कुमारी, ,दीपिका,रिचा कुमारी आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहें।
