वाराणसी
कबीर जन्म स्थली के महंत अयोध्या के लिए हुए रवाना
वाराणसी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा के महंत गोविंद दास शास्त्री अपने सहयोगियों के साथ आज अयोध्या के लिए प्रस्थान किये।

महंत गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि, कबीर और राम का अटूट रिश्ता है। कबीर साहब ने श्रीराम की महिमा का पग पग में बखान किया है। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विश्व का अभी तक का सबसे बड़ा समारोह है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश एवं दुनिया भर में एक अलग ही उत्साह है। पूरे सृष्टि में अभी तक का यह सबसे बड़े समारोह के रूप में जाना जाएगा। इस समारोह में पूरे देश दुनिया से तमाम वीआईपी भी शामिल हो रहे हैं। यह समारोह अपने आप में इतिहास रचेगा।
Continue Reading
