वाराणसी
काशी से अखंड ज्योति 25 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या

मुक्तिबोध समिति के कार्यकर्ता काशी से आज अयोध्या के लिए करेंगे प्रस्थान
वाराणसी। मुक्तिबोध समिति वाराणसी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज काशी विश्वनाथ मंदिर से 3 बजे समिति के कार्यकर्ता, अखंड ज्योति लेकर श्रीराम भूमि मंदिर में स्थापना करने का संकल्प लेते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। यह अखंड ज्योति 14 वर्षों तक निरंतर जलेगी।
संस्था के कोषाध्यक्ष गणेशपाल ने कल पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, अखंड ज्योति लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर 25 जनवरी 2024 को विभिन्न मार्गो से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी जहां पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही मुक्तिबोध समिति बालिकाओं की शिक्षा के लिए भारत के गांव में “श्रीराम पाठशाला” केंद्र चलाने के साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी करेंगे।