पूर्वांचल
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बछड़े से टकराई कार, दो मासूम समेत सात घायल
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश, नीलगाय लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। बीती रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बछड़े से एक कार टकरा गई। इस हादसे में दो मासूम समेत कुल 7 लोगों को चोटें आई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते देर रात की है। लखनऊ से एक परिवार अपने कार से गाजीपुर जा रहा था। कार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पास पहुंची ही थी कि अचानक सामने से एक बछड़ा आ गया। कोहरा और अंधेरा अधिक होने के चलते चालक बछड़े को देख नहीं सका। ऐसे में कार बछड़े से टकरा गई।
कार थोड़ी स्पीड में थी ऐसे में उस पर सवार सभी घायल हुए। इनकी पहचान संदीप कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कुंडल सिंह, प्रीति सिंह, शगुन सिंह, सुकन्या और अर्चित सिंह के रूप में हुई है। सभी गाजीपुर के लहरपुर पोस्ट भोजपुर के निवासी थे। मौके पर यूपीडा की गाड़ी नंबर 13 एम्बुलेंस पहुंची। जिसने फस्ट ऐड किया। वहीं कार को क्रेन के जरिए टोल प्लाजा सेमरी भेजा गया। गया और बछड़े को जेसीबी के जरिए से हटवा कर आवागमन शुरू कराया गया।
