पूर्वांचल
चंदौली : पंडित कमलापति राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ भाषण प्रतियोगिता
नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के पूर्व संध्या पर मेरा भारत विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पंडित कमलापति राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंकज कुमार झा तथा अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत बिरहा गायक राम यादव ने किया। उक्त भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार झा व नेहरू युवा केन्द्र चंदौली के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भाषण प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपने भाषण में 2047 में भारत का स्वरूप कैसा होगा ? इसके बारे में अपने विचार को व्यक्त किया। विद्यालय के प्राचार्य बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज कुमार झा ने प्रतिभागियों के विचारों की सराहना की और विकसित भारत का सबके सामने खाका खींचा। उन्होंने बताया कि मेरा देश तब विकसित होगा जब यहां न कोई भूख से मरेगा, सबके घर होंगे, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और तकनीकी क्षेत्र में भी हमारा देश विकसित देशों की बराबरी में होगा। तभी हमारा देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में पूरी दुनिया के सामने उभर कर आयेगा ।
नेहरू युवा केन्द्र, चंदौली के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यशक्ति, द्वितीय ईशा सिंह तथा तृतीय स्थान शिवम दुबे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम सहायक प्रीति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
