वाराणसी
दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमियों ने जरूरतमंदों में कंबल वितरित कर किया नव वर्ष का अभिनंदन
ठंड एवं रिमझिम बरसात के बीच कंबल पाकर खिले चेहरे
दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में इंडस्ट्रियल इस्टेट के आसपास के गांव चांदपुर , केराकतपुर , मड़ौली, भुल्लनपुर के ग्रामप्रधानों के सहयोग से चयनित 300 जरूरतमंदों के बीच को कंबल वितरित किया एवं सदस्यों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल श्री उमेश सिंह जी ने कहा ठंड में इस तरह का परोपकार करना मानव होने का एहसास कराती है और जो खुशी दूसरों को सुख देने में है वह अन्यत्र किसी भी चीज में नहीं है ।
अध्यक्षता करते हुए राजेश भाटिया ने बताया इसके पहले नव वर्ष के प्रथम दिन प्रथम चरण में सोनभद्र के वनवासी क्षेत्र में 300 कंबल वितरण का कार्य किया गया था और द्वितीय चरण में आज औद्योगिक आस्थान के आसपास के गांव के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया , एसोसिएशन सदैव अपने सामाजिक दायित्वों हेतु सजग रहते हुए जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करता रहेगा
महामंत्री नीरज पारिख ने बताया संगठन के सदस्य प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था तथा राजस्व देने के साथ ही सामाजिक कार्यों रक्तदान, कंबल वितरण, अनाथ आश्रम में सेवा आदि में भी संकल्पित रूप से सेवा कार्य देते रहते हैं और सामाजिक हित का ध्यान उद्योग हित के साथ संतुलित रूप से करते हैं सभी को नववर्ष की बधाई देते हुएआपस में सदस्यों ने एक स्वर में इस तरह के पुनीत कार्य में बढ़-कर कर हिस्सा लेने की अपनी प्रतिबद्धता जताई । एमएसएमई से श्री हिमांशु शेखर, उद्योग विभाग से श्री अमित सिंह, बिजली विभाग सेश्री सर्वेश शुक्ला , श्री विशाल मिश्रा आदि अधिकारियों तथा संरक्षक अवधेश गुप्ता व राजेश वर्मा, प्रशांत अग्रवाल, अनुपम देवा, मनमोहन सिंह, ज्ञानेश्वर गुप्ता ,मनीष कटारिया, सत्यनारायण खेतान ,दिनेश जैन, जितेंद्र सिंह, अंजनी सिंह,अमित गुप्ता, प्रशान्त मनीष गुप्ता, नमित पारिख, अजय जायसवाल, पंकज अग्रवाल इत्यादि उद्यमियों की उपस्थिति रही।
