वाराणसी
नव वर्ष की पहली बारिश में ठिठुरे काशीवासी
पहाड़ो पर लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को नव वर्ष की पहली बरसात होने से मौसम एकदम खुशनुमा हो गया लेकिन ठंड भी बढ़ गई है। ठंड ज्यादा होने की वजह से अभी फिलहाल एक से लेकर 8 तक के विद्यालय बंद है जबकि कक्षा 9 से लेकर 12 तक के विद्यालयों का समय बदल गया है।

BHU के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे ने जयदेश न्यूज़ चैनल के माध्यम से कहा कि फिलहाल दो दिनों तक ऐसा मौसम बना रहेगा । बारिश की संभावना रात में अत्यधिक रहेगी लेकिन दिन में भी हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर में हल्की धूप खिली रहेगी। आज बारिश होने से दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
Continue Reading
