वाराणसी
जयदेश के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन, गेट टूगेदर के साथ मनाया गया नव वर्ष
नव वर्ष पर जयदेश न्यूज़ की ओर से आज एक गेट टूगेदर कार्यक्रम रखा गया था । इस अवसर पर केक काटा गया और जयदेश के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया । जयदेश न्यूज़ कार्यालय को गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था । कैलेंडर विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्री भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी रहे।
जयदेश न्यूज़ परिवार की ओर से सर्वश्री सुभाष चंद्र सिंह,अरुण सिंह, सोनाली पटवा, सुमित जायसवाल, सानू दुबे, शुभम सिंह, राहुल, प्रदीप, अभिषेक दुबे ,फारूक जाफरी, मुन्नालाल साहनी, ओम प्रकाश यादव और बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि जयदेश समाचार पत्र कभी संध्याकालीन था लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसका प्रकाशन नियमित नहीं हो पाया। अब जयदेश डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए कलेवर के साथ सामने आया है । शीघ्र ही लोगों को डिजिटल के साथ-साथ जयदेश न्यूज़ चैनल पर भी सत्यता पर आधारित खबरें देखने और सुनने को मिलेंगी ।



