वाराणसी
शक्तिधाम आश्रम में सम्पुर्ण विश्व की महिलाओं के कल्याण के लिए 21 वैदिक विद्वानों द्वारा महायज्ञ
वाराणसी । विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हरिशचंद्र घाट रोड स्थित शक्तिधाम आश्रम में नव वर्ष के शुभ अवसर पर सोमवार को संपूर्ण विश्व की महिलाओं के सुख समृद्धि ,उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना के साथ अखंड महायज्ञ का आयोजन किया गया। शक्तिधाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि जगद्गुरु साई माँ लक्ष्मी देवी मिश्रा ने संपूर्ण विश्व की पूर्वज महिलाओं एवं वर्तमान के साथ भविष्य की कन्याओं के लोक कल्याण के लिए काशी में महायज्ञ का आयोजन किया है । काशी के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य पंडित सुरेश शर्मा के आचार्यत्व में 21 वैदिक विद्वानों द्वारा महायज्ञ के साथ चंडी याग का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महा मंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरानन्द ,आश्रम के महंत स्वामी अनंतदास जी महाराज,स्वामी दयानंद,डेविड ओग्रेडी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।