बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने देशवासियों को समर्पित किया अयोध्या का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है जिसकी लागत 1463 करोड रुपए आई है। आज पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया है। राम मंदिर के लोकार्पण में अभी 22 दिन का समय शेष है, लेकिन उससे पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन चालू हो जाएगा। बनारस से अयोध्या तक भी विमान का संचालन किया जाएगा जिसके लिए 15 जनवरी के बाद विमानन कंपनियों की ओर से नए विमानों का शेड्यूल जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को श्री राम मंदिर जैसा आकार दिया गया है ताकि यहां पर आने वाले यात्रियों को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर जैसा एहसास हो।एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में कुल मिलाकर 500 यात्रियों के आवागमन की क्षमता है, जबकि पार्किंग क्षेत्र में 150 कारों तथा 50 बड़े वाहनों की पार्किंग की भी सुविधा है। रनवे की लंबाई 2200 मीटर एवं चौड़ाई 45 मीटर है, दूसरे चरण में इसका विस्तार किया जाएगा।