वाराणसी
काशी विद्यापीठ ने जारी किया परीक्षा टाइम टेबल, इस तिथि से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, पांच जिलों के 2.40 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से सेमेस्ट परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 8 दिसंबर से शुरू होंगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पांच जिलों के 2.40 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षाएं 8 जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। वहीं पहला प्रश्न पत्र संस्कृत और भौतिक विज्ञान का होगा। अंतिम प्रश्न पत्र शारीरिक शिक्षा व रशियन भाषा का होगा। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से 2 फरवरी तक दूसरी पाली में 11.30 से 1.30 बजे तक होंगी। पहला प्रश्न पत्र अंग्रेजी और बाटनी का होगा। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से 21 फरवरी तक दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होंगी। 8 जनवरी को उर्दू, संस्कृत और बीकाम की परीक्षाएं शुरू होंगी। एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से 19 जनवरी तक होंगी। एलएलएम की परीक्षाएं 9 जनवरी से 18 जनवरी तक होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रयासरत है।