सियासत
राजस्व विभाग के उत्पीड़न के संबध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर। सत्य क्रांति पार्टी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि, जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आमजनमानस के साथ राजस्व विभाग के द्वारा खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन जिले के आला अधिकारी के द्वारा इन पर न कोई रोकथाम नहीं की जा रही है ना तो इन पर कोई नकेल कसी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बगिया चौराहे से लेकर विरसिंहपुर तक जर्जर रोड के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट संजीव यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।
जन सरोकार समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि, बगिया चौराहा से विरसिंहपुर जाने वाली रोड कई सालों से गढ्ढ़ायुक्त हो गयी है जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ गयी है। रोज हादसे हो रहे हैं । कई सालों से विभिन्न संगठनों के द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को मरम्मत कराने की मांग उठायी गयी लेकिन आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। बीते दिनों कई संगठनों के द्वारा बगिया चौराहा रोड़ पर बीते 24 घंटे से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है परन्तु अभी तक जिले के कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे प्रदर्शनकारियों में खासा नाराजगी है। इस मौके पर संतोष गुप्ता , अजय वर्मा ,विनोद , विपिन वर्मा, विकास वर्मा ,सत्यम मौर्य कालिका प्रसाद पाल देवराज ,शास्त्री महाकाल बाबा आदि मौजूद रहें ।