Connect with us

अपराध

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का वांछित अभियुक्त चुराये गये मोबाइल व 3740/- रु. नकद के साथ गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: चोरी लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.स. 257/23 धारा 380 भा0द0वि० व मु.अ.स. 272/23 धारा 457/380 भादवि की घटनाओं का अनावरण करते हुए मुखबिर की सहायता से वांछित दिनेश कुमार सिंह पुत्र राज नरायण निवासी सा 8/334 खजुरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को बघवानाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चुराया गया एक एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी व चोरी के माल विक्रय के शेष बचे 3740/- रु0 नकद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

25 सितम्बर 2023 को वादी शुबलाल पुत्र स्व0 पुरवी सोनकर निवासी शीतला माता मंदिर खुजरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर द्वारा अपने घर के कमरे से शर्ट में से मोबाइल फोन व पैसा चोरी करने तथा 15 अक्टूबर 2023 को वादी राजेश यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी प्रेमचन्द्र नगर कालोनी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपने बन्द मकान का ताला तोड़कर गहने व सामान चोरी करने की लिखित सूचना दी गयी थी, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में क्रमशः मु.अ.स. 257/23 धारा 380 भादवि व मु.अ.स. 272/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ.नि. अरविन्द कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।

बरामद मोबाइल फोन एवं पैसो के बारे में पूछने पर अभियुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मैंने अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर मे से यह मोबाइल फोन व कुछ पैसा चोरी किया था तथा पिछले महीने रात्रि में प्रेमचन्द नगर कालोनी में पानी के टंकी के सामने बन्द मकान का ताला तोड़ कर आभूषण सोने की चैन व अंगूठी चोरी किया था और अगले दिन रिंग रोड पर चलते राहगीर से जल्द बाजी मे सोने की चैन व अंगूठी को 13000/- रु0 मे बेच दिया था। आभूषण बिक्री व चोरी के और पैसे खर्च हो गये हैं उसी में से शेष कुल 3740/- रुपये बचे है। मोबाइल फोन को बेचने के लिये यहां खड़ा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page