वाराणसी
कोटवां में जल निगम का मोटर जला, पानी के लिए हा हा कार

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। क्षेत्र के कोटवां गांव में जलनिगम की पानी की टंकी का मोटर एक सप्ताह से जल.गया है। जिसके कारण पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो.गई है। छितौनी और कोटवां में जल निगम की सप्लाई है
कोटवां गांव की आबादी लगभग 50 हजार है।.विगत एक सप्ताह से जल निगम की सप्लाई का मोटर जल गया है। जिसके कारण पानी की समझ हो गई है। क्षेत्र के लोग कई बार जल निगम की टंकी पर शिकायत करने गये तो.वहां कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला। जिससे शिकायत किया जा सके। अवर अभियंता अतुल कुमार यादव.ने बताया की मोटर बनने के लिए गया है। बनकर एक दो दिन में.आ जाएगा तो सप्लाई चालू.हो जाएगा।
Continue Reading