वाराणसी
युवा समाजसेवी ने मरीजों के साथ मनाया दीपोत्सव

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समाज सेवी शुभम् सेठ गोलू ने वाराणसी के कबीर चौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में लंबे समय से अपना इलाज कर रहे लावारिस लोग जिनका इस दुनिया में कोई नहीं उनके बीच जाकर अनोखी दिवाली मने तथा वार्ड को सजाकर रंगोली बनाकर लोगों का मुंह मीठा करा कर उनकी थोड़ी खुशियां बाती और वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो यही मंगल कामना की इस कार्य में उनके साथ राज गुप्ता, राहुल, पायल, सोनी जायसवाल, अनिल साहू आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading