करियर
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 6 से शुरू होगी पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में विद्यावारिधि (पीएचडी) प्रवेश परीक्षा 2021-22 में उक्त पाठ्यक्रम में पंजीकृत होने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 6 सितम्बर 2021 से ऑनलाइन वेबसाइट www.ssvvonline.in से प्रवेश परीक्षा शुल्क हेतु ई-चालान निकालेंगे।
विद्यावारिधि शोध प्रवेश परीक्षा 2021-22 के प्रवेशावेदनपत्र एवं परीक्षा कार्यक्रम के बारे में उपकुलसचिव (शैक्षिक) केस लाल ने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षा का शुल्क सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेशार्थियों के लिये रूपये 1000 (रुपये एक हजार मात्र) एवं अनुसूचित जनजाति के लिये रुपये 500 (रुपये पांच सौ मात्र) है।
प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम:
1- विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा शुल्क ई -चालान निकालने की तिथि- 06 सितंबर 2021।
2- इन्डियन बैंक(पूर्ववर्ती इलाहबाद बैंक) की किसी भी शाखा के ई-चालान द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि-07 सितम्बर 2021।
3- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन पत्र उपल्ब्ध होने की प्रारम्भिक तिथि-08 सितम्बर 2021।
4- विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट से प्रवेश-परीक्षा शुल्क हेतु ई-चालान निकालने की अन्तिम तिथि-26 सितम्बर 2021।
5- इंडियन बैंक की किसी भी शाखा के ई-चालान द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि-27 सितम्बर 2021।
6- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन पत्र उपलब्ध होने की अन्तिम तिथि-28 सितम्बर 2021।
7- प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को स्वप्रमाणित संलग्कों सहित निदेशक, अनुसंधान संस्थान, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पते पर पंजीकृत डॉक से प्राप्त होने की अन्तिम तिथि-04 अक्टूबर 2021।
8- विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र उपलब्ध होने की तिथि-22 अक्टूबर 2021।
9- प्रवेश परीक्षा तिथि- 27 अक्टूबर 2021निर्धारित की गयी है।