अपराध
चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा व चार कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

वाराणसी: मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय मिश्रा पुत्र संतकुमार मिश्रा निवासी ग्राम (दत्ता मिश्रा का पुरा) धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को राजवारी पुल अण्डर पास थाना चौबेपुर से आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व 04 कारतूस भिन्न-भिन्न बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0-604/2023 धारा 8/20 | एन०डी०पी०एस० एक्ट व मु0अ0सं0-605/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।